राष्ट्रीय संकल्प दिवस पर मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की

0
16
indira Gandhi-Rashtriya Sankalp Diwas-tatkal samachar-shimla news
CM pays floral tributes to Indira Gandhi on Rashtriya Sankalp Diwas

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वीरवार को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित राष्ट्रीय संकल्प दिवस कार्यक्रम में शिरकत की और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी को राष्ट्रीय संकल्प दिवस पर शपथ भी दिलाई। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय संकल्प दिवस पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मनाया जाता है।


उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत थीं और उन्होंने आतंकवाद का मजबूती से सामना किया। https://tatkalsamachar.com/state-government-welfare-deprived/ उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान तथा कल्याण के लिए अनेक योजनाएं आरम्भ की।


मुख्यमंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें भी याद किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल को लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है तथा उन्होंने देशी रियासतों के एकीकरण में अहम भूमिका निभाई।


इस दौरान सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों ने देश भक्ति और भजन गीतों की प्रस्तुति दी।


इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, विधायक शिमला शहरी हरीश जनारथा, महापौर नगर निगम शिमला सुरेंद्र चौहान, उपमहापौर उमा कौशल, मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान, https://youtu.be/NaNGT_T45wE?si=ZkotEGjwKNOIMEkg पार्षदगण, उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप, पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सहित अन्य गणमान्य लोगों ने भी इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here