Shimla News : राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से केंद्र की मोदी सरकार हताश

0
23
increasing-popularity-Himachal-Pardesh-Shimla-tatkal-Samachar
Central Modi government frustrated with Rahul Gandhi's increasing popularity

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से केंद्र की मोदी सरकार हताशा में  है और यहीं बजह है कि संसद में  दिए गए राहुल गांधी के भाषाओं के अंशों में भी कांट छांट की जा रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस प्रकार से दलितों,पिछडो की आवाज बुलंद कर रहें है उससे भाजपा का एकमात्र एजेंडा उनकी इस आवाज को दबाने का है।


आज यहां एक प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए राठौर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदेश के सांसद अनुराग ठाकुर की राहुल गांधी पर की गई अभद्र भाषा की आलोचना करते हुए कहा कि मंत्री न बनाये जाने की उनकी हताशा साफ नज़र आ रही है। उन्होंने कहा कि वह अपने आकाओं को खुश करने के लिये राहुल गांधी को गालियां दे रहें है। उन्होंने कहा कि पहले स्मृति ईरानी गांधी परिवार को गालियां देकर अपनी राजनीति चमकाती थी अब यह काम अनुराग कर रहें है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनुराग के सर्मथन में ट्यूट से साफ है कि वह भी अनुराग की अमर्यादित भाषा का समर्थन करते है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इसे कभी स्वीकार नही करेगी और इसके लिए कांग्रेस  भाजपा व अनुराग की कड़ी निंदा करती है।


कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि अनुराग ठाकुर को नेता प्रतिपक्ष को गालियां देने की जगह प्रदेश हित की आवाज उठाते हुए अपने कर्तव्य का निर्वाहन करना चाहिए जिसके लिए लोगों ने उन्हें चुन कर भेजा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के नेता उस परिवार से है जिनका इस देश के विकास में बहुत बड़ा योगदान व बलिदान है। https://tatkalsamachar.com/shimla-hydroelectric-project/ उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिये राहुल गांधी ने देश मे पदयात्रा कर एक इतिहास बनाया है। उन्होंने कहा कि अनुराग राहुल गांधी को अपशब्द बोल कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर रहें है जो उनके लिये ठीक नही है।


राठौर ने केंद्र की भाजपा नेतृत्व सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश मे निजीकरण को बढ़वा देकर सरकारी सम्पत्तियों को बेच रही है। उन्होंने कहा कि अपने कुछ पूंजीपतियों को लाभ दिया जा रहा है।देश मे अमीरी व गरीबी के बीच खाई बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश मे बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी से लोगों का ध्यान हटाने का असफल प्रयास कर रही है। https://youtu.be/nyGdgNGe5dk?si=N6ORek-bjGy_cNPG उन्होंने कहा कि भाजपा का 400 पार का नारा बुरी तरह फ्लॉप हुआ है और अब इसकी उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। भाजपा की न तो जातपात की राजनीति चलने वाली और न ही धुव्रीकरण की। उन्होंने कहा कि देश अब जान चुका है और भगवान श्रीराम ने भी इन्हें ठुकरा दिया है।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here