Dharmshala News : पहाड़ी भागों में जाने से परहेज,  24 घंटें खुले रहेंगे कंट्रोल रूम: उपायुक्त

0
30
Deputy-Commissioner-Himachal-Pardesh-Dharmshala-Tatkal-Samachar
Avoid going to hilly areas, control rooms will remain open 24 hours: Deputy Commissioner

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के तहत 31 जुलाई से एक अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि बारिश के दौरान भूस्खलन संभावित क्षेत्रों तथा उपरी पहाड़ी भागों में जाने से परहेज करें इसके साथ ही खराब मौसम में ट्रैकिंग करना भी खतरनाक हो सकता है।
उन्होंने कहा कि नदी तथा नालों के आसपास भी लोगों को जाने के लिए मनाही की गई है ताकि किसी भी तरह से अप्रिय घटना नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत प्रतिनिधियों को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आग्रह किया कि भारी बारिश को देखते हुए अनावश्यक यात्रा न करें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं ।

राहत पुनर्वास को लेकर अलर्ट रहे अधिकारी

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि जिला प्रशासन राहत तथा पुनर्वास कार्य के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है तथा तमाम अधिकारियों को मशीनरी के साथ फील्ड में डटे रहने के निर्देश दिए गए हैं। https://tatkalsamachar.com/himachal-news-forest-corporation/ जिले में जहां मार्गों पर भूस्खलन की संभावना है वहां पर जेसीबी जैसी मशीनरी भी तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिला वासियों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री 1077 नम्बर पर संपर्क करें। https://youtu.be/nyGdgNGe5dk?si=jPx2T0r1mZVzKEbd जिला मुख्यालय समेत सभी उपमंडलों में आपदा प्रबन्धन केन्द्र चौबीसों घंटे चालू हैं।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here