https://www.tatkalsamachar.com/?p=2593
लॉकडाउन के चलते अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। ग्राम पंचायत भड़ोलियां के कस्बा भड़ोलीकला में चोरी से शराब बेचने पर ठेके को पुलिस ने सीज कर दिया है। पुलिस ने अवैध रूप से बिक्री करने पर ठेके से 30 हजार रूपये की नकदी भी बरामद की है। तलाई पुलिस थाना प्रभारी सतपाल शर्मा की अगुवाई में पुलिस दल कोटधार क्षेत्र में गश्त कर रहा था। भड़ोलीकलां पहुंचे तो देखा कि शराब के ठेके के पास कुछ लोग खड़े थे। पुलिस को देख कर वह वहां से इधर उधर भाग गए।
जिस पर पुलिस को शक हुआ तो देखा कि एक व्यक्ति ने शराब की दुकान को ताला लगाया और स्वयं खेतों की तरफ भागने की कोशिश करने लगा। जिस पर पुलिस ने पकड़ लिया तथा जब उस से पूछताछ की तो उस ने बताया कि एक सेल्समैन ठेके के अंदर है। चोर दरवाजे से बाहर शराब ग्राहकों को दे रहा था।
घुमारवीं के डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लॉकडाउन के चलते भड़ोलीकलां के शराब के ठेके पर अवैध रूप से शराब की बिक्री करने पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।