मुख्य सचिव (गृह) ने कहा कि गृह विभाग ने जिला प्रशासनों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि कोविड-19 हॉटस्पॉट क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं के डोर-टू-डोर वितरण और सैनिटाइजेशन से संबंधित मूवमेंट के अलावा किसी भी तरह की आवाजाही की अनुमति नहीं है
.उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण की ताजा स्थिति की जानकारी देने के लिए आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य के स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कोरोना वायरस के मामले उत्तर प्रदेश में बढ़कर 410 तक पहुंच गए हैं, जिसमें से 221 मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह अपील भी की कि तबलीगी जमात के लोग खुद सामने आ जाएं.
स्वास्थ्य सचिव ने यह भी बताया कि प्रदेश में कोरोना के चपेट में आने से अब तक चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 31 अन्य ठीक हो गए या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश में आइसोलेशन बेड की संख्या 9,442 है. अब तक यूपी में 7451 सैंपल टेस्ट हुए हैं जिसमें से 6953 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं.