बांग्लादेशी समूह ने भारतीय सीमा चौकी पर किया हमला, बीएसएफ का एक जवान घायल

0
19

संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों ने मेघालय में एक सीमा चौकी को निशाना बनाते हुए बीएसएफ के दो जवानों पर हमला किया और उनके हथियार छीन लिए। इसमें एक जवान घायल हो गया।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी देश का एक अन्य समूह मेघालय के एक व्यक्ति के घर में घुस गया और रुपये, मोबाइल फोन और बंदूक लूट कर फरार हो गया। घर का मुखिया इस वारदात में घायल हो गए।      

पश्चिम जयंतिया हिल्स के पुलिस अधीक्षक लकादर सियेम ने कहा कि यह घटना मध्यरात्रि में अमदोह और रोंगतिला में हुई, जो कि भारत-बांग्लादेश सीमा से पांच किलोमीटर दूर है।    

उन्होंने बताया, ‘‘ 10-15 बांग्लादेशी नागरिकों के एक समूह ने कथित तौर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो कर्मियों को रोंगतिला सीमा चौकी (बीओपी) के निकट घेर लिया, उनके हथियार छीन लिए और उनमें से एक को घायल कर दिया।’’

सियेम ने बताया कि छीने गए हथियार जंगल के निकट से बरामद हुए।      

इस घटना से पहले एक अन्य बांग्लादेशी समूह अमदोह गांव के प्रताप बारेह के घर में घुस गया। यह गांव रोंगतिला बीओपी के निकट पड़ता है। वह समूह घर से रुपये, मोबाइल फोन और हथियार लूटकर और एक व्यक्ति को घायल कर फरार हो गया।      

बारेह और बीएसएफ जवान को दौकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है।      

मेघालय के शिक्षा मंत्री लंखमेन रेम्बुई ने भी इस घटना की निंदा की है। वह यहां के स्थानीय विधायक हैं।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here