नालागढ़: कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बावा हरदीप सिंह ने कहा कि कांगे्रस सरकार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री स्व. वीरभद्र सिंह ने ढांग निहली स्कूल को जमा दो का दर्जा देते हुए नया भवन तैयार करने के लिये 63 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की थी, लेकिन पौने पांच वर्षों में भाजपा सरकार भवन निर्माण के लिये उपयुक्त राशि ही उपलब्ध करवा पाई। उन्होंने कहा की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही प्राथमिकता के तहत स्कूल भवन के लिये राशि मुहैया करवाकर इसका कार्य शुरू करवाया जाएगा।
ढांग निहली पंचायत के निहली ढांग गांव में लोगों की समस्याएं सुनते हुए बावा हरदीप सिंह ने कहा कि कांगे्रस सरकार के समय उन्होंने जगातखाना से ढांग निहली ओर मंगता प्लासी मार्ग, ढांग निहली से भौर घट्टी संपर्क मार्ग, टांडेवाल गांव के लिये सपंर्क मार्ग को पक्का करवाया। ढांग निहली गांव में पेयजल किल्लत को दूर करते हुए अलग से पीने के पानी स्कीम का निर्माण करवाया। टांडेवाल ओर ढांग निहली गांव के लिये विद्युत बोर्ड से अधिक क्षमता का ट्र्रास्फार्मर लगवाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के सत्ता में आते ही जगातखाना से ढांग निहली के लिये पक्का पुल ओर ढांग निहली से किला प्लासी संपर्क मार्ग को पक्का किया जाएगा।
इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हुसन ठाकुर, पंचायत उपप्रधान रामलोक सिंह, समाजसेवी विक्रम चौधरी, अवतार सिंह, मेवा सिंह, जसवंत सिंह, सर्वजीत सिंह, बलविन्द्र सिंह, रामआसरा सिंह, विशाल शर्मा, बलविन्द्र, गोरव धीमान, गुरनाम सिंह, परवीन धीमान, ब तावर सिंह, बंत सिंह, चरण सिंह, जसविन्द्र सिंह, मक्खन सिंह, भगवान दास, मान सिंह, रमी कुमार, जीत सिंह, पोला खान, मस्त राम, भोलू, जीतू, जोरावर सिंह, केहर सिंह, अमन कुमार, दीपू, लक्की सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।