शिमला कद प्रतिष्ठित हंस जेवेलर्स ने अपने शो रूम की 25 वीं वर्षगांठ पर सिल्वर जुबली स्वर्ण महोत्सव मनाया रहा है इस मौके पर पूर्व महापौर आदर्श सूद ने रिबन काटकर इस महोत्सव का शुभारंभ किया आपको बता दें हंस जेवेलर्स ने 25 वीं वर्षगांठ पर ग्राहकों के लिए कई आकर्षक ऑफर लाये हैं जिसमे 15 से 25 सितंबर तक शो रूम में एक्सिबिशन कम सेल का आयोजन किया जा रहा है। हंस जेवेलर्स के संचालक गोपाल कृष्ण ने ऑफर्स के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि इसमें सोना खरीदो चांदी फ्री पाओ और लकी ड्रॉ में 100 पुरस्कार के साथ कम मेकिंग चार्जेस, डायमंड की जेवेलरी पर करीबन 20 से 30 प्रतिशत डिस्काउंट वहीं ग्राहकों को जेवेलरी के एक्सचेंज पर 100 प्रतिशत रिटर्न दिया जाएगा उन्होंने कहा कि ग्राहकों के सहयोग से आज 25 वर्ष इस शो रूम को हो चुके हैं।