निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि मंडी लोक सभा उपचुनाव में मतदान एवं मतगणना कार्यों के लिए करीब 19 हजार कर्मियों की सेवाएं ली जाएंगी। इनमें करीब 11500 मतदान कर्मी, 4750 पुलिस कर्मी और स्वास्थ्य विभाग के लगभग 2500 कर्मी शामिल हैं।
सभी चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण एवं पूर्वाभ्यास का कार्य किया जा चुका है और 28 अक्तूबर को पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दी गई हैं। चुनाव कर्मियों की आवाजाही के लिए एचआरटीसी की 400 बसें लगाई गई हैं।
अरिंदम चौधरी ने बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा उपचुनाव के मतदान के लिए 2365 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हर पोलिंग बूथ पर करीबन 8-8 कर्मचारी तैनात रहेंगे। इनमें हर बूथ पर 4 मतदान कर्मियों के अलावा 2 सुरक्षा कर्मी, 1 बूथ स्तरीय अधिकारी और कोरोना के चलते स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों की अनुपालना सुनिश्चित बनाने को 1 स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी पर रहेगा।
उन्होंने बताया कि मंडी संसदीय क्षेत्र में 36 क्रिटिकल और 186 वल्नरेबल मतदान केंद्र हैं।