सिरमौर : महिला शक्ति केंद्र का हुआ शुभारंभ,

0
8
Sonakshi-Tomar-tatkalsamachar.com
Sirmaur: Mahila Shakti Kendra inaugurated,

जिला सिरमौर के नाहन स्थित मॉल रोड पर मुख्य डाकघर के परिसर में आज जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के माध्यम से स्थापित किए गए महिला शक्ति केंद्र का अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी तोमर ने  शुभारंभ किया।
सोनाक्षी तोमर ने बताया कि महिला शक्ति केंद्र में जिला सिरमौर के विभिन्न स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों को बेचने के लिए एक प्लेटफार्म दिया जाएगा जहां महिलाओं द्वारा बनाई गई उत्पादों को बिक्री के लिए रखा गया है।


उन्होंने बताया कि महिला शक्ति केंद्र राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन व डाक विभाग के सहयोग से स्थापित किया गया है जिसके लिए उन्होंने डाक विभाग के अधिकारियों का मुख्य डाकघर में महिला शक्ति केंद्र के लिए स्थान उपलब्ध करवाने के लिए आभार व्यक्त किया।


उन्होंने बताया कि ऐसे प्रयास महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से समृद्ध हो सके। उन्होंने बताया कि महिला शक्ति केंद्र में चीड़ के पतियों से निर्मित वस्तुएं, बांस से निर्मित वस्तुएं, जूस, स्क्वैश, जैम, आचार, शैंपू, साबुन व स्वेटर खरीदारी के लिए उपलब्ध होंगे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here