कांगड़ा : पीएमजीकेएवाई योजना के 6.77लाख लाभार्थी,

0
10
Kangra-PMGKAY-tatkalsamchar.com
Kangra: 6.77 lakh beneficiaries of PMGKAY scheme,

कांगड़ा ज़िला में प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना के तहत 6,76,531 लाभार्थियों को निःशुल्क गेहूॅं, चावल एवं काला चना वितरित किए गए। ज़िला की 814 ग्राम पंचायतों के इन लाभार्थियों को यह सुविधा 1,076 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई।
यह जानकारी कांगड़ा ज़िला के अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्ऱेंस के माध्यम से 25 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में प्रस्तावित राज्य स्तरीय पीएमजीकेएवाई समारोह के प्रबन्धों की समीक्षा हेतु बैटक में भाग लेते हुए दी। खाद्य् एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव सी पालरासू इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

 
राहुल कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य् सुरक्षा अधिनियम के तहत ज़िला में 1,68,647 राशन कार्ड बनाए गए हैं, जिसमें 6,76,531 लोगों को यह सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके तहत अप्रैल, 2020 से नवम्बर, 2020 तक पात्र व्यक्तियों को 1,6647 मीट्रिक टन चावल, 9,867 मीट्रिक टन गेहूॅं तथा 1,232 मीट्रिक टन काला चना उपलब्ध करवाए गए।


वीडियो कॉन्फ्ऱेंस के माध्यम से आयोजित इस समीक्षा बैठक में अन्यों के अतिरिक्त खाद्य् एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निदेशक केसी चमन, खाद्य् नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी ललित, ग्रामीण विकास विभाग तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक सहित सभी ज़िलाधीश या उनके प्रतिनिधि, तमाम डीपीआरओ एवं डीएफएससी उपस्थित थे।  

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here