धर्मशाला : रेडक्रॉस लक्की ड्रा का परिणाम घोषित.

0
8
red-crose-tatkalsamachar.com
Dharamsala: Red Cross Lucky Draw result declared.

ज़िला स्तरीय स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य पर रैहन में  समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती सरवीण चौधरी की अध्यक्षता में ज़िला  रेडक्रास   का लक्की ड्रा निकाला गया । सचिव ज़िला रेडक्रॉस धर्मशाला ओ पी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की पुरस्कार विजेताओं की सूची जारी कर दी गई है । जोकि इस प्रकार से है । टिकट नंबर 054344 के विजेता को प्रथम पुरस्कार के रूप में स्कूटी एक्टिवा   मिलेगी । इसी प्रकार टिकट नंबर 054045 विजेता को द्वितीय पुरस्कार के रूप में लैपटॉप एचपी कोर तथा टिकट नंबर 032541 को तृतीय पुरस्कार के रूप में एलईडी सेमसंग मिलेगी। टिकट नंबर 045098 को चतुर्थ पुरस्कार के रूप में रेफ़्रिजरेटर सेमसंग, टिकट नंबर 068359 के विजेता को पंचम पुरस्कार में सेमसंग का मोबाइल मिलेगा । उन्होंने बताया कि टिकट नंबर 023456 के विजेता को छठे पुरस्कार में माइक्रोवेव ओवन , टिकट नंबर 038266 को सप्तम पुरस्कार में वाटर प्यूरीफायर, टिकट नंबर 044057 के विजेता को आठवें पुरस्कार में स्टील का डिनर सेट, टिकट नंबर 070293 और 023641 के विजेता को नवे पुरस्कार के रूप में जूसर मिक्सर मिलेगा । इसी प्रकार दसवें पुरस्कार में 2 प्राइज रखे है जिसमे टिकट नंबर 061748 और 061695 के विजेता को सीलिंग फैन दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि 11वे पुरस्कार के 3 प्राइज रखे गए है । जिनमे टिकट विजेता 068062, 038231 और 006255 को नकद सांत्वना पुरस्कार में 2500 प्रति विजेता को दिया जाएगा । सचिव ने सभी लक्की ड्रा विजेताओ से अनुरोध किया है कि  मूल टिकट को एक माह के भीतर ज़िला रेडक्रॉस सोसाइटी कार्यालय धर्मशाला में जमा करवा दे। ताकि तय सीमा में पुरस्कार वितरित किया जा सके । 

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here