उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त (शुक्रवार) को सदभावना दिवस के रूप में उपयुक्त ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि सदभावना का मुख्य थीम सभी धर्मों, भाषा तथा क्षेत्र के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता तथा सांप्रदायिक सदभावना को बढ़ावा देना है। प्रत्येक व्यक्ति के प्रति सदभावना तथा हर प्रकार की हिंसा से दूर रहना ही इस सदभावना दिवस का मुख्य मोटो होगा।
उपायुक्त नेे बताया कि जिला कुल्लू में इस दौरान सभी विभागों के कर्मचारी अपने-अपने कार्यालय/कमरे में सदभावना दिवस की शपथ लेंगे। शपथ के दौरान सभी कर्मचारियों को सरकार द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी को लेकर समय-समय पर जारी की गई एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया)/ मार्गदर्शन को अनिवार्य रूप से अपनाना होगा।