चंबा : पर्यटन स्थल डलहौजी और खज्जियार में कोविड संक्रमण के बचाव के प्रति किया जागरूक.

0
21
Dalhousie-Tatkal-Samachar.com
Made aware of the prevention of Kovid-19 infection in tourist places Dalhousie and Khajjiar

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग  के तत्वाधान में कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाने के लिए पर्यटन स्थल खज्जियार , डलहौजी और मुख्य बाजार चंबा  एवं स्टैंड  में लोगों को नाटकीय अंदाज में जागरूक किया गया।

विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दल  प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा  ने खज्जियार ,चंबा रंगदर्शन चंबा ने डलहौजी और आर्यन कला मंच उदयपुर  के कलाकारों ने   चंबा मुख्य बाजार एवं बस स्टैंड लोगों को कोविड-19 संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनने ,लगातार हाथ धोने ,सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए जागरूक किया।

कलाकारों ने डलहौजी व खज्जियार मे कोरोना वायरस का प्रतीकात्मक स्वरूप बनकर विभिन्न बोलियों में लोगों विशेषकर पर्यटकों को कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाने, सामाजिक दूरी की अनुपालना करने, भीड़ भाड़ वाली जगह पर ना जाने के लिए नाटकीय अंदाज में  जागरूक किया।

मुख्य बाजार व बस स्टैंड चंबा में भी कलाकारों द्वारा लोगों को प्रदेश सरकार द्वारा  कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने स्थानीय बोली में बस स्टैंड चंबा में भी लोगों को बेवजह भीड़ ना इकट्ठे करने ,सार्वजनिक स्थानों पर हमेशा मास्क पहनने और  बस में सफर करते समय कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाने के लिए जागरूक किया।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here