मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नितिन गडकरी का कुल्लू जिला के भुन्तर हवाई अड्डे में आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्री 24 जून को मनाली से वर्चुअल माध्यम द्वारा राज्य के लिए 6155 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर, विधायक किशोरी लाल सागर, सुरेन्द्र शौरी, पूर्व सांसद महेश्वर सिंह, भाजपा की राज्य उपाध्यक्ष धनेश्वरी ठाकुर, एचपीएमसी के उपाध्यक्ष राम सिंह, भाजपा के जिलाध्यक्ष भीमसेन, अतिरिक्त मुख्य सचिव राम सुभग सिंह एवं जे.सी. शर्मा, प्रधान सचिव लोक निर्माण शुभाशीष पाण्डा, उपायुक्त कुल्लू रिचा वर्मा और पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह इस अवसर पर उपस्थित थे
राज्यपाल ने डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की
राज्यपाल ने जनसंघ के संस्थापक सदस्य डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि पर आज उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राज्यपाल ने डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी से जुड़ी स्मृतियों को ताजा करते हुए कहा कि उनके महान आदर्श, उच्च विचार और समाज सेवा के प्रति समर्पण की भावना हमें सदैव प्रेरणा देती रहेगी। उन्होंने देश की पहचान और अखण्डता के संरक्षण के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। राज्यपाल ने डाॅ. मुखर्जी को एक आदर्शवादी एवं दूरदर्शी व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय राजनीति को दिशा प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई।