शिमला : योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन पर शिक्षा मंत्री होंगे मुख्य अतिथि

0
82
yoga-tatkalsamachar.com
Shimla: Education Minister will be the chief guest at the conclusion of yoga training program

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को हिमाचल प्रदेश योगासन खेल संघ के 33 दिवसीय ऑनलाइन योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर मुख्य अतिथि होंगे।

प्रदेश योगासन खेल संघ के चेयरमैन एवं संरक्षक प्रो. जीडी शर्मा ने बताया कि योग प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 मई से चल रहा है। इसमें हिमाचल प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के भी युवा हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा की समापन समारोह में शिक्षा मंत्री का मुख्य अतिथि के तौर पर आना बहुत महत्वपूर्ण है। केंद्र सरकार ने योगासन को पहली बार खेल का दर्जा दिया है। अब इसे औपचारिक रूप से विद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक औपचारिक रूप से एक विषय के तौर पर पढ़ाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार भी प्राथमिक से लेकर उच्च शिक्षा तक में योग को एक अनिवार्य विषय के तौर पर पढ़ाने की वकालत करते रहे हैं। प्रदेश योगासन खेल संघ ने भी यह मांग उठाई है। अब योगासन को खेल का दर्जा मिलने से शैक्षिक संस्थानों में दाखिले और नौकरियों में भी योगासन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को खेल कोटा मिल सकेगा। इससे युवा योग साधकों के लिए नौकरी के अवसर उपलब्ध होंगे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here