शिमला : भाजपा के तीन दिवसीय मंथन शिविर पर कांग्रेस का तंज

0
11
tatkalsamachar-congress-bjp
Shimla: Congress takes a dig at BJP's three-day brainstorming camp

कांग्रेस ने प्रदेश में भाजपा के तीन दिवसीय मंथन शिविर की कटाक्ष करते हुए कहा हैं एक तरफ प्रदेश गम्भीर चुनोतियों से जूझ रहा है और भाजपा प्रदेश में तीन उप चुनावों की रणनीति बनाने में लगी है।उन्होंने कहा है कि भाजपा को प्रदेश की नही सत्ता की ज्यादा चिंता है।

भाजपा का  इस चिंतन शिविर में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी पर कोई चिंतन नही हुआ,केवल चुनावों की चर्चा के साथ यह पूरा हुआ है।कांग्रेस ने पेट्रोल व डीज़ल के मूल्यों में हर रोज बढ़ोतरी पर केंद्र सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि सरकार देश के लोगों को दोनों हाथों से लूट रही है।उन्होंने कहा है कि एक तरफ कोरोना की मार,दूसरी तरफ जरूरी खाद्यान्न वस्तुओं की बढ़ती महंगाई व डीज़ल पेट्रोल के हर रोज बढ़ते दामों ने विशेष कर मध्यम वर्ग के लोगों के जीवन पर व्यापक असर डाला है और सरकार अपनी तिजोरी भरने में लगी है।

प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन हर्षवर्धन ने कहा है की पूर्व यूपीए सरकार के समय जब पेट्रोल व डीज़ल के एक आध महीने में 5 व 10 पैसे भी बढ़ जाते थे तो आज सत्ता पर बैठे भाजपा के यह नेता बड़े बड़े ढोल पीटते नही थकते थे।आज यही नेता इस बढ़ती महंगाई पर खामोश बैठे है,व हर रोज इसके दामों में बृद्धि कर रहें हैं।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल में भारी कमी के बाबजूद देश मे इसके मूल्य आसमान छू रहें है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय गैस सिलेंडर 350 रुपए में उपलब्ध होता था,आज यही गैस सिलेंडर 906 रुपये का मिल रहा है,ऊपर से अब इसकी सब्सिडी भी नाम मात्र की रह गई है।

हर्षवर्धन ने आरोप लगाया है कि तेल कंपनियों के साथ सांठगांठ के चलते हर रोज इसके मूल्यों में बढ़ोतरी की जा रही है।उन्होंने कहा कि पिछले साल इन तेल कंपनियों ने कोरोना काल मे 50 हजार करोड़ से अधिक का मुनाफा कमाया है।हर्षवर्धन ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि आज देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह अस्त व्यस्त होकर रह गई है।देश की विकास दर निम्न स्तर से भी नीचे चली गई है।बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।

हर्षवर्धन ने प्रदेश सरकार के कामकाज पर भी अंसतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जयराम सरकार हर मोर्चे पर विफल रही हैं।उन्होंने कहा कि इस सरकार का न तो कोई विजन है और न ही कोई सोच है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में तीन उपचुनावों के दृष्टिगत अब इसकी चिंतन बैठकों का दौर शुरू हो गया है।उन्होंने कहा है कि भाजपा को इन उपचुनावों में मुंह की खानी पड़ेगी।प्रदेश में महंगाई व जयराम सरकार की अकुशलता ही सबसे बड़ा मुद्दा रहेगा।कांग्रेस इन चुनावों में जीत हासिल करेगी।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here