शिमला : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन की ताकत और पार्टी की भविष्य की रणनीति पर चर्चा

0
13
Sanjay-Dutt-congress-tatkalsamachar
Shimla: Discussion on the strength of the organization of the All India Congress Committee and the future strategy of the party

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी संजय दत्त ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पूर्व मंत्री जी.एस. बाली, आशा कुमारी के अतिरिक्त अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव गोकुल बुटेल से दूरभाष पर संगठन की मजबूती और पार्टी की भावी रणनीति पर चर्चा की।इसके अतिरिक्त प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू,पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर ने भी संजय दत्त से भेंट की।

गौरतलब है कि कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी संजय दत्त ने आज पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह उनकी पत्नी पूर्व सासंद प्रतिभा सिंह के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उनके पुत्र कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह से दूरभाष पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।संजय दत्त ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री विद्या स्टॉक्स जो इन दिनों कुछ अस्वस्थ चल रही है उनसे भी दूरभाष पर उनसे उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रदेश मामलों के सह प्रभारी संजय दत्त ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश चंदेल से भेंट की।इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रदेश  की बर्तमान राजनीति व भावी रणनीति पर आपसी विचार विमर्श किया। सुरेश चंदेल ने प्रदेश सह प्रभारी को हिमाचल प्रदेश के राजनैतिक परिपेक्ष से विस्तार से अबगत करवाया व पार्टी की मजबूती के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी संजय दत्त ने कांग्रेस जिला अध्यक्षों से अपने अपने जिलों में पार्टी की सक्रियता बढ़ाने और ब्लॉक कमेटियों के साथ पूरा तालमेल रखने पर जोर देते हुए कहा है कि पार्टी के साथ अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के प्रयास किये जाने चाहिए।उन्होंने कहा है कि इसे एक अभियान की तरह लिया जाना चाहिए जो ब्लॉक स्तर तक पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने के पूरे प्रयास किये जाने चाहिए।आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में कांग्रेस जिलाध्यक्षों के साथ बैठक करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए कमेटियों का गठन जल्द कर लिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पार्टी में युवाओं को जोड़ने के प्रयास किये जाने चाहिए।उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जो भी कार्यक्रम उन्हें दिए जाते है उन्हें हर हाल में पूरा करना है।दत्त ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के कोरोना प्रभावित लोगों की सहत्यार्थ दिशानिर्देशों के अनुसार लोगों की मदद को आगे आना है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा संचालित गांधी हेल्पलाइन के तहत  कोरोना से प्रभावित सभी लोगों की पूरी मदद करनी है।उन्होंने कहा कि प्रदेश मामलों के प्रभारी राजीव शुक्ला प्रदेश में कोरोना राहत कार्यो पर अपनी पूरी नज़र रखे हुए है।संजय दत्त ने इससे पूर्व सेवादल व एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्षों से उनके संगठनों के कार्यकलापों की जानकारी लेते हुए कहा कि कांग्रेस में फ्रंटल ऑर्गनाइजेशनों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।

उन्होंने कहा कि उन के ऊपर संगठन को मजबूत करने की बढ़ी जिम्मेदारी है, जिसे उन्हें पूरा करना है।संजय दत्त ने दोपहर बाद कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों से भी वर्चुअल बैठक करते हुए उन्हें अपने अपने जिलाध्यक्षों के साथ पूरे तालमेल के साथ कार्य करने को कहा।उन्होंने कहा कि ब्लॉक अध्यक्षों को अपनी बूथ कमेटियों के साथ पार्टी के कार्यक्रमों के क्रियान्वयन को सुनिश्चित बनाना है,जिससे कांग्रेस पार्टी की नीतियां व कार्यक्रम घर घर तक पहुंच पाए।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here