कुल्लू : शिक्षा मंत्री ने न्यास, प्लस ऑक्सीमीटर व थर्मल स्कैनर, आशा कार्यकर्ताओं को परिधि गृह मनाली में भेंट

0
10
minister-govind-thakur-covid-19-oximeter
Kullu: Education Minister presented trust, plus oximeter and thermal scanner, to ASHA workers in the periphery house Manali
ठाकुर कुंज लाल- दामोदरी ठाकुर मैमोरियल चेरिटेबल ट्रस्टञ के माध्यम से आज शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद ठाकुर ने परिधि गृह मनाली में नसोगी, शलीन, नगर परिषद मनाली तथा मनाली गांव की आशा वर्करों को अपने-अपने गांवों में कारोना पाॅजीटिव मरीजों का आॅक्सीजन स्तर जांचने के लिए निःशुल्क प्लस आॅक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर तथा मास्क भेंट किए। इसके साथ उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना मरीजों के लिए प्रदान की जा रही होम आईसोलेशन किट तथा होम आईसोलेशन स्वास्थ्य मार्गदर्शन पुस्तिका भी प्रदान की गई।

उन्होंने कहा कि कोरोना से जंग हो या फिर अन्य स्वास्थ्य सेवाएं, आशा वकर्ज इसमें अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने उपरोक्त गांवों तथा नगर परिषद मनाली की आशा वर्करों से इस अवसर पर उनके गांवों में होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना पाॅजीििटव मरीजों की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता स्वस्थ व नीरोग रहने का मूलमंत्र है। ईसलिए सभी को अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-2 अपने घर तथा आस-पास के वातावरण को भी स्वच्छ बनाए रखना है। 

जीवन अमूल्य है तथा सरकार का फोकस कोरोना संक्रमित मरीजों के जीवन को बचाने पर है। जिला में सरकारी संगठनों के अतिरिक्त विभिन्न निजी संस्थाएं तथा समाजसेवी अपने-अपने स्तर पर कोरोना संक्रमण को रोकने तथा कोरोना से संक्रमित मरीजों को मास्क, सेनेटाईजर, आॅक्सीमीटर होम आईसोलेशन में रह रहे कोरोना पाॅजीटिव मरीजों को उनके घर द्वार पर उपलब्ध करवाने में जुटे हैं। सेवा ही संगठन के माध्यम से भाजपा ने पूरे प्रदेश में लाखों मास्क, सेनेटाईजरक गांवों में घर-घर जाकर लोगों को निःशुल्क उपलब्ध कर

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here