हिमाचल प्रदेश : मुख्यमंत्री ने पीएम-केयर्स फाॅर चिल्ड्रन योजना की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया

0
4
jai-ram-thakur-igmc-knh-hospital-news-Inaugurating-Digital-Radiography
The Chief Minister thanked the Prime Minister for the announcement of the PM-Cares for Children Scheme

मुख्यमंत्री ने आईजीएमसी शिमला में 20 किलोलीटर लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कोविड-19 के कारण अनाथ हुए सभी बच्चों के लिए ‘पीएम-केयर्स फाॅर चिल्ड्रन’ योजना की घोषणा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। इस योजना में प्रत्येक बच्चे के लिए 18 वर्ष की आयु तक 10 लाख रुपये का काॅर्पस शामिल होगा।

जय राम ठाकुर आज यहां इन्दिरा गांधी मेडिकल काॅलेज शिमला में 1.50 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित 20 किलोलीटर लिक्विड आॅक्सीजन संयंत्र तथा आपातकालीन प्रयोगशाला का शुभारम्भ करने के उपरान्त मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने कमला नेहरू अस्पताल शिमला में 41 लाख रुपये की लागत से स्थापित आधुनिक एक्स-रे संयंत्र, 67 लाख रुपये की लागत से स्थापित 4-डी अल्ट्रासांउड मशीन तथा 65 लाख रुपये की लागत से स्थापित मेडिकल आॅक्सीजन संयंत्र का भी शुभारम्भ किया।

जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को केन्द्रीय, नवोदय तथा सैनिक विद्यालयों इत्यादि में दाखिला दिया जाएगा तथा सरकार द्वारा उनकी पढ़ाई का खर्च वहन किया जाएगा। सरकार निजी विद्यालयों में पढ़ रहे ऐसे विद्यार्थियों की पढ़ाई का खर्च भी वहन करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे प्रत्येक विद्यार्थी को आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत किया जाएगा तथा 18 वर्ष की आयु तक इन बच्चों की प्रीमियम राशि का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जाएगा।

जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ऐेसे बच्चों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी भलाई के लिए अनेक योजनाएं आरम्भ की हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत प्रत्येक अनाथ बच्चे को प्रतिमाह 3500 रुपये प्रदान किए जाएंगे, जिसमें से 2000 रुपये केंद्र सरकार और 1500 रुपये राज्य सरकार प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यदि बच्चे इच्छुक हों तो सरकार ऐसे अनाथ बच्चों को बाल देखभाल केंद्रों में दाखिल करने को प्राथमिकता देगी। उन्होंने कहा कि अनाथ लड़कियों को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में दाखिले में प्राथमिकता दी जाएगी। राज्य सरकार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत अनाथ लड़कियों को 51000 रुपये प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्दिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में स्थापित 20 किलोलीटर आॅक्सीजन संयंत्र कोविड-19 रोगियों तथा अन्य रोगियों के लिए निर्बाध आॅक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि इस संयंत्र के स्थापित होने से चिकित्सा महाविद्यालय की आॅक्सीजन क्षमता 525 सिलेंडर से बढ़कर 1600 सिलेंडर से अधिक हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय, शिमला की आपातकालीन प्रयोगशाला चैबीस घंटे कार्यशील रहेगी।

जय राम ठाकुर ने कहा कि कमला नेहरू अस्पताल में स्थापित एक्स-रे संयंत्र और 4-डी अल्ट्रासाऊंड मशीन के माध्यम सेे इस अस्पताल में रोगियों को नवीनतम उपचार व निदान सुविधाएं प्राप्त होंगी और इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय पर इसकी निर्भरता में कमी आएगी। मेडिकल आॅक्सीजन संयंत्र अस्पताल में गम्भीर रोगियों को भी आॅक्सीजन सुविधा प्रदान करेगा।

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. राजीव सैजल, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी, इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश पठानिया, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. जनक राज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

प्रदेश में किसानों से रिकाॅर्ड 89,839 क्विंटल गेहूं की खरीदः वीरेंद्र कंवर – राज्य में आठ केंद्रों पर खरीदी जा रही किसानों से गेहूं

हिमाचल प्रदेश में किसानों से 27 मई, 2021 तक रिकाॅर्ड 89,839 क्विंटल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। यह जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य एवं पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि गत वर्ष के मुकाबले अब तक 187 प्रतिशत अधिक गेहूं की खरीदी गई है, जो एक रिकाॅर्ड है। पिछले वर्ष इतनी ही अवधि में किसानों से 58,544 क्विंटल गेहूं खरीदी गई थी।

कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए कोरोना के बीच राज्य में आठ केंद्रों पर गेहूं की खरीद की जा रही है। सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में 27,014 क्विंटल तथा काला अंब में 487 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है। जिला ऊना के कांगड़ में 16,833 क्विंटल व टकारला में 9722.50 क्विंटल, जबकि कांगड़ा जिला के ठाकुरद्वारा में 15,662 क्विंटल व फतेहपुर में 8935 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त बिलासपुर जिला के पट्टा घुमारवीं में 402.50 क्विंटल, जबकि सोलन के नालागढ़ में 10,782 क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार की इस सुविधा का लाभ अब तक 2174 किसान उठा चुके हैं। कोरोना संकट के बीच कफ्र्यू के कारण प्रदेश के किसानों को कहीं कोई समस्या न हो, इसलिए सरकार किसानों से घर-द्वार पर गेहूं की खरीद की जा रही है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों की समस्या सुलझाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि जब तक किसानों से गेहूं का एक-एक दाना नहीं खरीदा जाता, तब तक सरकारी गेहूं खरीद केंद्र कार्यशील रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों से 1975 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदी जा रही है।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के किसानों से एफसीआई के माध्यम से गेहूं की खरीद की तिथि को 31 मई, 2021 से बढ़ाकर 10 जून, 2021 किया गया है। उन्होंने कहा कि एफसीआई ने प्रदेश में गेहूं की खरीद का लक्ष्य भी बढ़ाया है। पहले एफसीआई ने प्रदेश के किसानों से 6000 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद करने का लक्ष्य रखा था, जिसे बढ़ाकर 12500 मीट्रिक टन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार किसानों के हित सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here