उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने आज प्रातः राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर स्थित डीसीसीसी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने समर्पित कोविड देखभाल केंद्र में प्रातःकालीन भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई सहित अन्य प्रदत्त सेवाओं का अवलोकन किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद सहित वहां तैनात स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
देबश्वेता बनिक ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सभी कोविड देखभाल केंद्रों में कोविड संक्रमितों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। इन केंद्रों में कोविड रोगियों को प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में प्रतिपुष्टि हेतु एक तंत्र विकसित किया गया है। सेवाओं की गुणवत्ता जांचने के लिए समिति गठित की गई है। वहीं, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भी नियमित रूप से प्रतिदिन संक्रमित व्यक्तियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर ब्यौरा एकत्र किया जा रहा है। इस जानकारी के आधार पर संबंधित विभागों के माध्यम से सुविधाओं को और बेहतर करने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी जितेंद्र सांजटा, उपमंडलाधिकारी (ना.) डॉ. चिरंजी लाल एवं डीसीसीसी के विभिन्न अधिकारी भी उपस्थित थे।