उपायुक्त रोहित जम्वाल ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले लाभार्थिओं को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मई और जून माह का राशन जिसमें दो किलो चावल तथा तीन किलो गेहूं प्रति व्यक्ति प्रति माह में निःशुल्क दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर में 240 उचित मूल्य की दुकानों में से 239 उचित मूल्य की दुकानों में मई माह के लिए खेप पहुंच चुकी है। उन्होंने उपभोक्ताओं से आग्रह है कि वे उचित मूल्य की दुकानों पर जा कर अपना राशन प्राप्त कर लें।
उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि राशन लेते समय एक स्थान पर 4-5 लोगों से ज्यादा इकठे न होकर उचित सामाजिक दूरी को बनाए रखें दो गज दूरी बनाये तथा मास्क पहनने के नियमों का भी अनुपालन करें।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कुल 45 हजार 320 राशन कार्ड धारक हैं जिनको प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत दो किलो चावल तथा तीन किलो गेहू प्रति व्यक्ति प्रति माह मई व जून में निःशुल्क वितरित किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि सरकार की इस योजना के तहत जिला बिलासपुर को माह मई व जून 2021 के लिए 764 मिट्रिक टन चावल व 1088 मिट्रिक टन गन्दम का आवंटन किया गया है।
उन्होंने बताया कि माह मई के लिए आवंटित मात्रा 386 मिट्रिक टन चावल व 552 मिट्रिक टन गन्दम का स्टॉक भारतीय खाद्य निगम के भंडारों से उठा लिया गया है और माह जून का स्टॉक उठाया जा रहा है।