नाहन : आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष पर उपायुक्त ने दिलाई शपथ

0
9
Dc Nahan news
Deputy Commissioner administered oath on the occasion of Anti-Terrorism Day

पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष पर आज उपायुक्त कार्यालय नाहन में उपायुक्त सिरमौर डा0 आर0के0 परूथी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने, मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव, सूझबूझ कायम करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कोरोना महामारी के चलते सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखते हुए अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि हर वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का मुख्य मकसद युवाओं को आंतकवाद और हिंसा के पथ से दूर रखना, शान्ति और मानवता का संदेश फैलाना, लोगों को आतंकवाद के विरूद्ध जागरूक करना, एकता को बढ़ावा देना, युवाओं मे देश भक्ति जगाना और मानवीय जीवन मूल्यों को खतरा पहूंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों के विरूद्ध लड़ने के लिए प्रेरित करना है।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here