शिमला।हिमाचल के डीजीपी सीता राम मरडी (Himachal DGP Sita Ram Mardi)ने सलाह दी है कि सेविंग बैंक खाते (Saving Bank Accounts)में ज्यादा पैसे ना रखें,चूंकि साइबर क्राइम (Cyber Crime)के तहत फ्रॉड (Fraud) के 100 फीसदी चांस हैं। उन्होंने कहा कि हाईटेक तरीके से बैंक खाते से चपत लगाने वाले कई अपराधियों ने कंपनी बनाकर बकायदा वेतन पर स्टाफ तक रखा है। ऐसे फ्रॉड के मामले सामने आए हैं। डीजीपी ने ये खुलासा आज मीडिया के लिए साइबर क्राइम पर आयोजित कार्यशाला के दौरान किया। डीजीपी ने कहा सेविंग एकाउंट में केवल रोजमर्रा ज़रूरत का पैसा ही रखे और सरप्लस पैसे को एफडी बनाकर सुरक्षित रखा जा सकता है। साइबर क्राइम करने वालों की नजर सेविंग एकाउंटस पर रहती है। उन्होंने बताया ऐसा ही मामला शिमला में एक व्यवसायी के साथ सामने आया जहां उसके सेविंग एकाउंट से 31 लाख रुपये हैक कर निकाल लिए गए। उन्होंने कहा कि स्मार्ट पुलिस (Smart Police) के साथ भी साइबर क्राइम हो सकता है। डीजीपी ने कहा कि कोई भी इससे संबधित अपनी शिकायत हिमाचल पुलिस के टोल फ्री नम्बर 155260 पर कॉल कर सकता है। उन्होंने कहा यदि किसी के साथ फ्रॉड होता है तो 48 घंटे के अंदर शिकायत दर्ज होने पर रिकवरी करना आसान रहता है। डीजीपी मरडी ने कहा कि लॉटरी, बोनस और कई तरह के ऑफर के प्रलोभन में अधिकांश फ्रॉड हो रहे हैं।