विधायक जीत राम कटवाल ने राजकीय माध्यमिक पाठशाला ताबड़ी के 15 लाख रु से निर्मित होने वाले अतिरिक्त भवन का शिलान्यास किया। जीत राम कटवाल ने कहा कि झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र में लोंगो को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 170 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे है। गुजरेहड़ा, गोचर सड़क की मुरम्मत का कार्य करवाया जा रहा है। घुमारवीं-बरठीं-तलाई सड़क की एम.ड़ी.आर. स्वीकृति करवाकर 69 करोड़ रुपये का प्राक्कलन स्वीकृति को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कथयूंन, गुजरेहडा, दियोटसिद्ध मार्ग पर डुग खड्ड पुल 84 लाख 97 हजार रुपये का निर्माण कार्य प्रगति पर है। जबकि दसलेहडा-घुमारपुर सड़क पर दसलेहडा में सरयाली खड्ड पर 404.90 लाख रुपये से लगभग 77 मीटर लम्बाई के पुल के निर्माण कार्य को भी स्वीकृत करवाया है।उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए सभी लोग सही ढंग से मास्क पहने तथा दो व्यक्तियों के मध्य कम से कम दो गज की दूरी का पालन करें और नियमित तौर पर बार-बार अपने हाथ साबुन से धोएं। सभी लोग अनुशासन में रहकर दिशा निर्देशों का पालन करेंगे तभी संकट की घड़ी में सुरक्षित रहकर कोरोना महामारी से एकजुट होकर निपटा जा सकेगा।
इस अवसर पर उन्होंने जन समस्याएं भी सुनी और अधिकतर का मौके पर ही समाधान कर दिया।