स्पेशल ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर का हुआ शुभारंभ, हिमाचल में एक साथ खोले गए नौ केंद्र

    0
    7

    ऊना : जिला मुख्यालय के प्रेम आश्रम संस्थान में शनिवार को विशेष ओलंपिक भारत चैप्टर द्वारा स्पोर्ट्स सेंटर का शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में हिमाचल प्रदेश में विशेष बच्चों के लिए 9 स्पोर्ट्स सेंटर खोले गए। स्पेशल ओलंपिक भारत चैप्टर की अध्यक्ष मल्लिका नड्डा की अगुवाई में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मल्लिका नड्डा ऑनलाइन जुड़ी और प्रदेश के सभी नौ स्पोर्ट्स सेंटर का शुभारंभ किया गया। स्थानीय स्तर पर आयोजित किए गए कार्यक्रम में एसडीएम डॉ निधि पटेल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की जबकि स्पेशल ओलंपिक जिला चैप्टर के अध्यक्ष विजय कुमार मलांगड़ और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान विशेष बच्चों की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।

    स्पेशल ओलंपिक भारत चैप्टर द्वारा हिमाचल प्रदेश को विशेष खिलाड़ियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए नो स्पोर्ट्स सेंटर प्रदान किए गए हैं। शनिवार को जिला मुख्यालय के प्रेम आश्रम में आयोजित किए गए कार्यक्रम में एसडीएम डॉ निधि पटेल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि दिल्ली से स्पेशल ओलंपिक भारत चैप्टर की अध्यक्ष मल्लिका नड्डा ऑनलाइन रूप से यहां पर जुड़ी थी। स्पेशल ओलंपिक भारत चैप्टर द्वारा विशेष खिलाड़ियों को खेलों में निपुण करने और खेलों की बारीकियां सिखाने के लिए हिमाचल प्रदेश में 9 खेल केंद्रों का शुभारंभ किया गया है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर स्पेशल ओलंपिक भारत चैप्टर द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय स्तर पर जिला मुख्यालय के प्रेम आश्रम में आयोजित किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे एसडीएम डॉ निधि पटेल ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों ने ओलंपिक, पैरालंपिक और विशेष ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भविष्य में खिलाड़ी इन अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में उनका प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए मेडल सुनिश्चित कर सकें इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां सिखाने के लिए विशेषज्ञ प्रशिक्षक इन 9 खेल केंद्रों पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here