हिमाचल सरकार के दो साल के कार्यकाल के उपलक्ष्य में शिमला के रिज मैदान पर शुक्रवार को कार्यक्रम होगा। इसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हिमाचल को गैस युक्त राज्य घोषित करेंगे।बीते तीन माह में गृहणी योजना के तहत सरकार ने हिमाचल में 1.67 लाख निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे हैं। राज्य में अब 18 लाख 75 हजार लोगों के पास गैस कनेक्शन हैं। कांगड़ा जिले में सर्वाधिक 53,018 और सिरमौर में 31,790 हजार लोगों को गैस कनेक्शन दिए गए।
खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में तीन महीने में 3, 01, 307 परिवारों ने गैस कनेक्शन को आवेदन किया। इनमें 37,192 आवेदन ऐसे पाए गए, जिनका परिवार खाता एक था। कुछ ऐसे भी थे, जिनके दस्तावेज आधार कार्ड से मेल नहीं खा रहे थे। कइयों ने आवेदन में दस्तावेज नहीं लगाए थे। ये आवेदन रद्द कर दिए गए।
सरकार ने घर-द्वार बांटे कनेक्शन
खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने जनमंच, ग्राम सभाओं और लोगों के घर जाकर यह कनेक्शन दिए हैं। सरकार का दावा है कि अब हिमाचल में सभी परिवारों के पास गैस कनेक्शन है।
जिला-क्षेत्र आवेदन सही रद्द
बिलासपुर 14706 14514 192
चंबा 34716 29711 5005
पांगी 558 558 0
हमीरपुर 22242 19597 2645
कांगड़ा 59310 53018 6292
किन्नौर 2144 2031 113
कुल्लू 16183 14423 1760
लाहौल (केलांग)204 198 6
स्पीति (काजा) 194 188 6
मंडी 61045 51165 9880
शिमला 16134 14332 1802
सोलन 15995 14342 1653
सिरमौर 36199 31790 4409
ऊना 21677 18248 3429