भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि वह चोट से वापसी कर ज्यादा प्रभावी बनना चाहते हैं और टीम को इसी साल होने वाले टी-20 विश्व कप का खिताब दिलाना चाहते हैं। धवन टी-20 में शानदार फॉर्म में थे। चोट के कारण वह बाहर चले गए थे। श्रीलंका के साथ गुवाहाटी में होने वाले पहले टी-20 में वो वापसी करना चाहते थे लेकिन उनके प्लान पर बारिश ने पानी फेर दिया।
शिखर धवन के लिए 2019 काफी अच्छा नहीं रहा और वह चोटों के कारण टीम से अंदर-बाहर होते रहे। बाएं हाथ के यह सलामी बल्लेबाज पिछले साल अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण आईसीसी वनडे इंटरनेशनल विश्व कप के बीच से बाहर हो गए थे। दिल्ली की ओर से खेलते हुए घुटने में चोट लगने के कारण वह दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे।
शिखर धवन ने बीसीसीआई डॉट टीवी से कहा, “पिछले साल मुझे काफी सारी चोटें लगी थीं, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। यह नया साल है और मैं नई शुरुआत करने को तैयार हूं। यह लंबा सफर है।”
उन्होंने कहा, “मैं इस साल टीम के लिए और अपने लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहता हूं। मेरी कोशिश ज्यादा प्रभावी खिलाड़ी बनने की है ताकि मैं अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीत सकूं और टीम को विश्व कप दिला सकूं।”
बता दें कि आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में इस साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक किया जाएगा। टीम से अंदर-बाहर होना कितना मुश्किल रहा, यह पूछे जाने पर दिल्ली के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ”मैं हमेशा सकारात्मक रहता हूं, मैं हमेशा चीजों को सकारात्मक तरीके से लेता हूं।”
श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी करने वाले शिखर धवन ने कहा कि मौजूदा सीरीज उनके पास फॉर्म में वापसी करने के लिए शानदार मौका है।
This product is very much qualityful and I love this working system and speed.
They delivered the product in a few time. Product quality is also very good.
Their product and service is very satisfying. I highly recommend their services.
I am just in love with this product. Their service is also very good you can also try.