https://www.tatkalsamachar.com/?p=2663
नई दिल्ली:
फेसबुक अकाउंट हैक कर लोगों से कथित तौर पर पैसे ठगने वाले राजस्थान के दो साइबर ठगों को बहराइच में शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र ने शनिवार को बताया, ‘बीते कुछ दिनों से फेसबुक मैसेंजर पर सोशल नेटवर्किंग अकाउंट हैक कर मित्रों को अपनी आपात जरूरत बता कर पैसे मांगने के मामले प्रकाश में आ रहे थे. कुछ सीधे साधे लोग मित्र से बिना पुष्टि किए बताए गए खाते में पैसे जमा करा कर ठगी का शिकार हुए थे. ठगी के शिकार लोगों की शिकायत पर एक टीम बनाकर इन ठगों को पकड़ने के लिए जाल बिछाई गई थी.’ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शनिवार सुबह बहराइच शहर में राजस्थान के भरतपुर जिला निवासी शाकिर व इसराइल को ठगी से कमाये गये रुपये नगदी व ठगी में इस्तेमाल होने वाले दो मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया. बहराइच में इनके द्वारा ठगे गये पांच लोगों ने मुकदमे दर्ज कराए हैं.