बिलासपुर 1 फरवरी- महिलाओं को सशक्त करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अनेकों कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं ताकि उन्हें सुरक्षा, वित्तीय सहायता और सम्मानजनक जीवन जीने के अवसर मिल सकें। यह बात विधायक जीत राम कटवाल ने बेटी है अनमोल योजना के तहत मलराओं में आयोजित कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर उन्होंने बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 10 बेटियों को 1 लाख 20 हजार रुपये की राशि प्रति बेटी 12 हजार रुपये की एफडी प्रदान की।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र झंडुत्ता की महिलाओं को सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पिछले 3 वर्षों में 2 करोड़ 82 लाख रुपए की राशि प्रदान की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार तथा केंद्र सरकार द्वारा बेटी है अनमोल योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान, विधवा पुनर्विवाह, प्रधानमंत्री मातृ बन्दना योजना इत्यादि विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही हंै।
उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र झंडुत्ता मे गत् 3 वर्षों में बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत 3269 बालिकाओं को 76 लाख 58 हजार 200 रुपये की राशि एफ.डी. व छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान की गई है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 16 बालिकाओं को ऑनलाइन क्रैश कोर्स जे.ई.ई.और नीट के लिए 80 हजार रुपए खर्च किये गए हैं। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत पिछले 3 वर्षों में 110 महिलाओं को उनकी लड़कियों की शादी के लिए 46 लाख 20 हजार रुपए अनुदान दिया गया। मदर टेरेसा असहाय मातृ संबल योजना के अंतर्गत 648 महिलाओं को उनके 18 वर्ष तक की आयु के बच्चों के पालन पोषण हेतु पिछले 3 वर्षों में 44 लाख 98 हजार 323 रुपए वित्तीय सहायता प्रदान की गई। विधवा पुनर्विवाह योजना के अंतर्गत 15 विधवा महिलाओं को पुनर्विवाह हेतु 50 हजार प्रति महिला की दर से 7 लाख 50 हजार रुपए अनुदान दिया गया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पिछले 3 वर्षों में 3 हजार 251 महिलाओं को 1 करोड़ 47लाख 36 हजार रुपए की राशि प्रदान की गई है।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहेंद्र सिंह चन्देल, सी डीपीओ नरेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत प्रधान ओंकार चन्देल, तहसील कल्याण अधिकारी कमलकांत, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर राजो के अतिरिक्त अन्य महिलाएं व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।