पाकिस्तान की घातक करतूत का खुलासा, पकड़ी गई नाव ने खोले कई राज

0
27

अहमदाबाद: पाकिस्तान आतंकवाद के साथ-साथ दूसरे तरीकों से भी भारत को नुकसान पहुंचाने कोशिश में जुटा है. इस बात का खुलासा सोमवार को गुजरात के कच्छ में पकड़े गए एक नाव से हुआ है. गुजरात में कच्छ के जखौ समुद्री सीमा से पाकिस्तानी नाव पकड़ी गई है. इस नाव में बड़ी मात्रा में ड्रग्स भी बरामद किया गया है. नाव में भारी मात्रा में ड्रग्स के पैकेट बरामद किये गए है. गुजरात ATS, कोस्टगॉर्ड, SOG के संयुक्त ऑपरेशन में ये नाव पकड़ी गई है. नाव में से 5 पाकिस्तानी ड्रग्स माफिया को भी पकड़ा है. बरामद ड्रग्स की कुल कीमत 175 करोड़ बताई जा रही है.

ड्रग्स के साथ पकड़े गए ये पाकिस्तानी
गिरफ्तार लोगों में अनीस ईसा भाटी (30), इस्माइल मोहम्मद (50), अशरफ उस्मान कुताची (42), करीम अब्दुल्ला कुताची और अबूबकर अशरफ सुमारा (55) शामिल हैं. ये सभी कराची के रहने वाले हैं. एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने कहा कि गुजरात पुलिस के आतंकवाद-रोधी दस्ते (एटीएस) को खुफिया सूचना मिली कि हेरोइन की एक अवैध खेप गुजरात में तट के रास्ते तस्करी की जाने वाली है. अधिकारी ने कहा, ‘जानकारी से पता चला है कि खेप पाकिस्तान से मछली पकड़ने वाली नाव में भेजी जा रही है

गुजरात पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने भारतीय तटरक्षक से संपर्क किया और तस्करों को पकड़ने व अवैध ड्रग्स को जब्त करने के लिए एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया.

एटीएस और भारतीय तटरक्षक की एक टीम ने कच्छ के जखाउ में तेज गति से चलने वाली नावों में सवार होकर ऑपरेशन शुरू किया. अधिकारी ने कहा, ‘समुद्री जल सेना के कमांडो को भी तस्करों को पकड़ने में मदद करने के लिए नावों में रखा गया था.’

उन्होंने कहा, ‘एक संदिग्ध पाकिस्तानी नाव को भारतीय जल क्षेत्र में पहचाना गया. इसके बाद भारतीय तटरक्षक नौकाओं ने चुपके से नाव का पीछा करना शुरू कर दिया और अधिकारी, समुद्री कमांडो व एटीएस अधिकारी सफलतापूर्वक संदिग्ध नाव पर सवार हो गए.’ नाव की तलाशी ली गई तो इसमें 35 पैकेट हेरोइन मिली. अधिकारी ने कहा, ‘सभी एजेंसियां संयुक्त रूप से पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है.

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here