कोलकाता में ममता के पीएम मोदी के साथ मंच साझा करने पर तृणमूल कांग्रेस ने साधी चुप्पी

0
20

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शनों के बीच गुरूवार को इसको लेकर अनिश्चितता बनी रही कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को यहां कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वषर्गांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंच साझा करेंगी या नहीं।

तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि बनर्जी के कार्यक्रम में शामिल होने की न तो पुष्टि की गई है न ही इस बात से इनकार किया गया है।      

प्रधानमंत्री मोदी 11 जनवरी से कोलकाता के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान उनका 12 जनवरी को कोलकाता बंदरगाह ट्रस्ट की 150वीं वषर्गांठ के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होने का भी कार्यक्रम है।       

ट्रस्ट के सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।       

हालांकि तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेता इस पर चुप्पी साधे हुए हैं कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शिरकत करेंगी या नहीं।      

तृणमूल कांग्रेस के एक शीर्ष नेता ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट नहीं है कि हमारी पार्टी सुप्रीमो कार्यक्रम में शामिल होंगी या नहीं। अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है। शुक्रवार दोपहर बाद ही तस्वीर साफ होगी।’’

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here