भारत में कोरोना वायरस के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं. लॉकडाउन के बाद भी मामले बढ़ने की रफ़्तार तेज़ हो गई है.
संसाधनों का ज़्यादा से ज़्यादा इस्तेमाल करने और संक्रमण के नए मामलों में इलाज के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने ख़ास तरह की रणनीति बनाई है. इसके लिए हेल्थ फैसिलिटिज़ को तीन भागों में बांटा गया है.
अब तक भारत में संक्रमण के 5194 मामले आ चुके हैं. इनमें से 149 लोगों की मौत हो चुकी है.
मरीज़ बढ़ने के साथ ही देश में स्वास्थ्य सुविधाओं पर बोझ बढ़ता जा रहा है और सरकार इस फैलाव को रोकने के लिए नए-नए तरीक़े अपना रही है.