उपमंडलाधिकारी (ना.) बड़सर प्रदीप कुमार ने आज विभिन्न पंचायतों में जाकर होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 संक्रमितों को प्रदान की जा रही सेवाओं का निरीक्षण किया।
उन्होंने ग्राम पंचायत महारल, झंझयाणी, दैण, भोटा व गरली का दौरा किया और गृह पृथकवास में रहने वाले लोगों का कुशलक्षेम पूछा। साथ ही उन्हें प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आग्रह किया कि यदि गृह पृथकवास में रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता हो तो वे जिला प्रशासन के टॉल फ्री नंबर 1077 पर अथवा स्थानीय स्तर पर एसडीएम कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, उचित दूरी बनाए रखने सहित अन्य कोविड नियमों की अनुपालना का भी आग्रह किया। उनके साथ तहसीलदार सहित स्वास्थ्य कर्मी भी थे।