खास बातें
- नारनौल 3.2 डिग्री व राजस्थान में सीकर 2.5 डिग्री पर सबसे ठंडा
- इस हफ्ते के अंत तक राजधानी का तापमान 4 डिग्री तक पहुंचेगा
- उत्तर भारत के अधिकतर हिस्से बुधवार को घने कोहरे से ढके रहे
दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपाती ठंड का कहर जारी है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को पारा 6 डिग्री पर पहुंच गया। मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते के अंत तक राजधानी का तापमान 4 डिग्री तक पहुंचेगा। साथ ही समूचे उत्तर भारत में घने कोहरे के साथ ठिठुरन भी बढ़ेगी। वहीं, हरियाणा के नारनौल में बुधवार को न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री रहा। पंजाब में 4.6 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ फरीदकोट सबसे ठंडा रहा। उधर, राजस्थान का सीकर 2.5 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा। राजस्थान के सीकर के बाद पिलानी 4.3, चुरू 4.5 और जैसलमेर 5.4 डिग्री के साथ सबसे ठंडे रहे।
कोहरे से 25 मीटर के आगे देखना हुआ मुश्किल
उत्तर भारत के अधिकतर हिस्से बुधवार को घने कोहरे से ढके रहे और लखनऊ, बहराइच, चुरू और डिबरूगढ़ में सुबह 5:30 बजे 25 मीटर के बाद कुछ दिख नहीं रहा था। वहीं पटियाला, चंडीगढ़, देहरादून, ग्वालियर में दृश्यता 50 मीटर रही। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतर इलाकों में दृश्यता 200 मीटर से कम रही।
दो दिनों तक सताएगी सर्दी
मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 48 घंटों में सर्दी का सितम बढ़ेगा। पहाड़ों से आ रहीं सर्द हवाओं से उत्तर भारत समेत बिहार, राजस्थान और मध्य मैदानों में कंपकंपी बढ़ेगी।
जम्मू-श्रीनगर हाईवे खुला
बर्फबारी और रामबन में भूस्खलन के चलते बंद हुआ जम्मू-श्रीनगर हाईवे बुधवार को यातायात के लिए खोल दिया गया। हाईवे बंद होने से यहां 4500 वाहन करीब 24 घंटे से जाम में फंसे थे। आईजी ट्रैफिक अलोक कुमार ने बताया कि पहले फंसे हुए वाहनों को निकाला जाएगा बाद में अन्य वाहनों को रास्ता दिया जाएगा।