आयरलैंड के प्रधानमंत्री लीयो वराडकर रविवार को अपने परिवार के सदस्यों के साथ महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग ज़िले में स्थित अपने पैतृक गाँव पहुंचे.
पीएम लीयो ने दौरे को बेहद ख़ास पल बताया. लीयो जून 2017 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मुंबई से क़रीब 500 किलोमीटर दूर मालवन तहसील के वराड गाँव में पहली बार पहुंचे.
लीयो वराडकर के पिता अशोक वराडकर इसी गाँव के थे. वो 1960 के दशक में यूके चले गए थे. गाँव वालों ने वराडकर का जमकर स्वागत किया. इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि यह उनके जीवन का बेहद ख़ास पल है. लीयो गाँव के मंदिर में भी गए.
गाँव पहुंचने पर लीयो वराडकर ने कहा, ”मैं यहाँ अपने माता-पिता, बहनों और उनके पतियों के साथ आया हूं. मेरे पार्टनर के अलावा कुछ बच्चे भी हैं. पूरे परिवार के साथ यहां आया हूं. यह मेरे दादा का घर है. यह मेरा निजी दौरा है लेकिन जब आधिकारिक रूप से भारत आना हुआ तो यहां फिर से आऊंगा.”
लीयो वराडकर ने 2015 में स्वीकार किया था कि वो गे हैं. 40 साल के वराडकर अपने पिता अशोक वराडकर के सबसे छोटे बेटे हैं. अशोक 1960 के दशक में इंग्लैंड के नेशनल हेल्थ सर्विस में काम करते थे. यहीं पर उनकी मुलाक़ात एक नर्स से हुई और दोनों ने बाद में शादी कर ली थी.