Honor 9X launch: हुवावे (huawei) का सब ब्रांड ऑनर (Honor) आज (14 जनवरी) अपना नया स्मार्टफोन Honor 9X लॉन्च करने के लिए तैयार है. इस फोन की कुछ जानकारी कंपनी ने कुछ दिन पहले से ही फ्लिपकार्ट (flipkart) पर पेश कर दी है. साथ ही इसका टीज़र में आ चुका है, जिससे पता चला है कि फोन का मेन फोकस इसका 48 मेगापिक्सल ट्रिपल कैमरा सेटअप (triple rear camera setup phone ) होगा. बताया गया है कि फोन में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ असिस्ट कैमरा दिया जाएगा.
फ्रंट की बात करें तो ऑनर 9X में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप कैमरा दिया गया है. टीज़र में फोन के कैमरे के कुछ फोटो सैंपल भी दिए गए है, जिससे कैमरा क्वालिटी के बारे में अंदाज़ा लगाया जा सकता है. यह फोन एंड्रॉयड और गूगल मोबाइल सर्विसेज पर चलेगा. इसमें गूगल प्ले भी मौजूद है. ऑनर 9X को कितनी कीमत में लॉन्च किया जाएगा, इस बात की जानकारी तो नहीं आई है, मगर माना जा रहा है कि फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,000 रुपये तक में हो सकती है. फोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में भी आ सकता है, जिसे 16,000 रुपये में लाया जा सकता है. Honor 9X एंड्रॉयड पाई पर बेस्ड EMUI 9.1.1 के साथ आ सकता है. इसमें 6.59 इंच का FULL HD+ डिस्प्ले होने की उम्मीद की जा रही है. स्मार्टफोन में Kirin 810 Octa core processor दिया गया है.पावर के लिए Honor 9X में 4,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है.