सर्बिया में आयोजित अंतराष्ट्रीय बॉक्सिंग चेम्पियनशिप में बाला कशिश ने जीता कांस्य पदक

    0
    8

    रिकांगपिओ : विनाशी, दीपिका व स्नेहा के बाद किन्नौर की एक और महिला मुक्केबाज कशिश ने भी अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक हासिल की है। कशिश पुत्री यशपाल गांव चांसू किन्नौर की है। कशिश का प्रशिक्षण सांगला बॉक्सिंग ट्रेनिंग सेंटर कोच ओपिन्दर नेगी के अधीन हुआ है। इस से पहले कशिश ने राष्ट्रीय स्तर पर एक स्वर्ण तथा तीन रजत पदक हासिल किए है।।कोच ओपिंदर नेगी ने कहा कि कशिश का चयन सर्बिया में आयोजित वोज्रोदिना यूथ इंटरनेशनल बॉक्सिंग चेम्पियनशिप के लिए हुआ था। कशिश ने भारत के लिए कांस्य पदक हासिल कर देश प्रदेश व जिला का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के लिए कोच ओपिन्दर नेगी के किन्नौर उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक़, जे० एस० डब्लु. प्रमुख कौशिक ,सी०एस० आर प्रमुख डेविड व उनकी पूरी टीम का धन्यावाद किया है।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here