सोमवार से शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुके हैं और 9 दिनों तक देवी दुर्गा के 9 अलग-अलग स्वरूपों की विशेष पूजा-आराधना की जाएगी। नवरात्रि के पहले दिन शिमला के ऐतिहासिक काली बाड़ी मंदिर में भक्तों का खूब हुजूम उमड़ा लोग सुबह से ही मंदिर में आना शुरू हो चुके थे और श्रद्धा भाव से माँ के चरणों मे नतमस्तक हुए वही मंदिर के बाहर भक्तजन धूप अगरबत्ती और प्रसाद खरीदते नज़र आये काली बाड़ी मंदिर के मुख्य पुजारी चक्रवर्ती ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना करते हुए मां के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा करने का विधान है उन्होंने कहा कि जो भी भक्त श्रद्धा भाव से नवरात्रो के नौ दिनों में माँ भगवती की पूजा अर्चना करता है उसे निश्चित तौर पर मन वांछित फल की प्राप्ति होती है