शिमला: प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक है ऐसे में हर राजनितिक दल अपने मजबूत प्रत्याशी को चुनावी दंगल में भेजने की तैयारी में है। इसके अलावा कुछ संस्थाओं द्वारा चुनाव पर सर्वे करने का दावा किया जा रहा है। रेबेल फाउंडेशन के संस्थापक रेबेल श्रद्धानन्द पती ने आज पत्रकार वार्ता के दौरान अपने सर्वे की 90 दिनों की रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट के मुताबिक शिमला शहरी क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की जीत का दावा किया जा रहा है। रेबेल संस्था का दावा है कि 13 हज़ार लोगों पर यह सर्वे किया गया है जिसमें शहर के हर तबके से बात करने की कोशिश की गई। रिपोर्ट के अनुसार शिमला अर्बन के लोग मौजुदा सरकार और मंत्री सुरेश भारद्वाज के कार्यकाल से सन्तुष्ट नहीं है। तथा इस सीट पर कांग्रेस के हरीश जनार्था को जीताने का मन बना चुके हैं।
रेबेल फाउंडेशन के संस्थापक रेबेल श्रद्धानंद पति ने अपनी रिपोर्ट पर जानकारी देते हुए कहा कि पांच राज्यों में जो अभी चुनाव हुए हैं उस पर भी संस्था द्वारा सर्वे किया गया था जिसकी सीखता 93% तक रही कहा कि हिमाचल में भी संस्था द्वारा सर्वे किया जा रहा है अभी तक हिमाचल की राजधानी शिमला के अर्बन शिमला सीट पर सर्वे किया गया जिसमें लोगों का रुझान कांग्रेस पार्टी की ओर ज्यादा है। कहा कि यदि कांग्रेस अपना मजबूत कैंडिडेट इस सीट पर उतारती है तो जीत निश्चित रूप से कांग्रेस के हिस्से में जाएगी। कहा कि संस्था द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक हरीश जनार्था, यशवंत छाजटा और नरेश चौहान में से पार्टी के लिए हरीष जनार्था मजबूत कैंडिडेट के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे।