रामशिला वैष्णो माता मंदिर के पास पेश आया सड़क हादसा, दो ट्रकों की हुई टक्कर

    0
    5

    कुल्लू : कुल्लू के साथ लगते कुल्लू मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग में रामशीला वैष्णो माता मंदिर के पास दो ट्रक की जोरदार टक्कर हुई। दोनों ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इसमें सवार चालक घायल हो गए हैं। घायलों को आसपास के लोगों ने तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल को लाया गया। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन करनी शुरू कर दी है। एक गाडी सेब लोड करके बंदरोल सब्ज़ी मंडी से मैंनपुरी जा रही थी। रात करीब 11.20 बजे जब गाडी वाशिंग से आगे वैष्णों माता मंदिर के पास पहुंची तो आगे से एक ट्रक चालक अपनी दिशा को छोडता हुआ तेज ऱफतार से हमारी गाडी से टकराया। दोनों सडक में पलट गई तथा हमारी गाडी मे लदे सेबों को क्रेट सारे सडक मे विखर गए तथा दोनों गाडियों का काफी नुकसान हो गया है। इस हादसा में चालक विजय सिंह को तथा दूसरी गाडी के चालक चमन लाल फिलहाल हल्की चोटें आई है।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here