राज्य निदेशक ने किया आरसेटी का निरीक्षण

0
5

राज्य निदेशक ने किया आरसेटी का निरीक्षण

हमीरपुर 19 दिसंबर। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के राज्य निदेशक रमेश चंद डढवाल ने वीरवार को मट्टनसिद्ध स्थित पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी हमीरपुर के परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिला ‘बैंक-सखी’ के 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की प्रतिभागियों के साथ संवाद भी किया।
 राज्य निदेशक ने कहा कि बैंकिंग सुविधाओं एवं योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने में ‘बैंक-सखी’ महिलाएं बहुत बड़ी भूमिका अदा कर सकती हैं। वे आम लोगों को विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें ऋण योजनाओं का लाभ उठाने तथा अपने उद्यम या कारोबार स्थापित करने के लिए प्रेरित कर सकती हैं। रमेश चंद डढवाल ने बैंक-सखी से कई योजनाओं के संबंध में महत्वपूर्ण फीडबैक भी लिया।
 इस अवसर पर पीएनबी आरसेटी हमीरपुर के निदेशक अजय कुमार कतना ने राज्य निदेशक का स्वागत किया तथा उन्हें संस्थान की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी दी। संस्थान के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी इस मौके पर उपस्थित रहे।

Share this News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here