
नाहन : राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने हिमाचल में भाजपा के मिशन रिपीट का दावा किया है। राज्यसभा सांसद नाहन में आज बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे हुए थे। नाहन के SFDA हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया।
मीडिया से बात करते हुए राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार ने कहा कि प्रदेश की जनता में एक बार फिर बीजेपी को लेकर उत्साह बना हुआ है जनता केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों से प्रभावित होकर एक बार फिर भाजपा को सत्ता में देखना चाहती है। एक सवाल के जवाब में सिकंदर कुमार ने यह भी कहा कि कांग्रेस की हर गारंटी हमेशा से फ़ैल रही है 60 साल राज करने वाली कांग्रेस की हार गारंटी से जनता पूरी तरह वाकिफ है और आने वाले विधानसभा चुनावों में एक बार फिई कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटी फेल होने वाली है।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए चुनाव बीजेपी चुनाव प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष व विधायक डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग की सेवा में BJP जुटी हुई है और सम्मेलन में जुटी लोगों भीड़ यह साफ दर्शाती है कि इस जाति के लोग सरकार के कार्य से खुश है। उन्होंने कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति वर्ग से जुड़े ऐसे गांव में कई विकासात्मक कार्य वह है जो सालों से विकास को तरस रहे थे। बिंदल ने कहा कि सरकार का यह लक्ष्य है कि अंतिम पायदान पर बैठा हुआ निर्धन व्यक्ति किसी भी प्रकार की समस्या से ग्रस्त ना रहे।
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इन सम्मेलनों के जरिए हिमाचल में बीजेपी अनुसूचित जाति से जुड़े वोटर को अपने साथ जोड़ना चाहती है बात अगर सिरमौर जिला की करें तो यहां करीब 33% आबादी अनुसूचित जाति की है ऐसे में भाजपा की नजर सीधे तौर पर इस वोट बैंक पर है।