भारत जी20 की अध्यक्षता के चलते IIT मंडी में जी20- एस20 (साईंस 20) मीट शुरू हो गई है। आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस मीट का शुभारंभ आईआईटी मंडी के बीओजी यानी बोर्ड ऑफ गर्वनर के चेयरमैन प्रो. प्रेम व्रत ने किया। प्रो. प्रेम व्रत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस मीट का उद्देश्य विभिन्न प्रमुख नीति निर्माताओं, हितधारकों और विशेषज्ञों को एक साथ लाना है ताकि इंक्लूसिव और सस्टेनेबल डेवलपमेंट पर आधारित विभिन्न विषयों पर काम किया जा सके। यह कार्यक्रम नवीन विचारों और सर्वाेत्तम प्रथाओं को साझा करने के साथ महत्वपूर्ण चुनौतियों को संबोधित करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा। आईआईटी मंडी जलवायु-नियंत्रित कृषि, एआई और रोबोटिक्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी, क्लाउड कंप्यूटिंग, साइबर-फिजिकल सिस्टम्स, मैन्युफैक्चरिंग और ऑटोमेशन जैसे क्षेत्रों में कुशल जनशक्ति के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसके माध्यम से मेक-इन-इंडिया पहल जैसे राष्ट्रीय मिशन को बढ़ावा देने और भारत को दुनिया की कौशल राजधानी बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने में बेहतरीन साबित होगा।
IIT मंडी के डायरेक्टर प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि 21 से 30 जून तक आयोजित की जा रही इस मीट में हिमाचल प्रदेश और देश के दर्जनों वक्ता भाग लेंगे जिनमें मुख्य रूप से हिमाचल के राज्यपाल, सीएम, डिप्टी सीएम और पद्म श्री हेमा मालिनी का नाम शामिल है। उन्होंने बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के साथ इसका आगाज हुआ है जबकि 23 जून को समग्र स्वास्थ्य, 25 जून को स्किल इंडिया, 27 जून को रक्षा के लिए प्रौद्योगिकी, 29 जून को समाज के लिए प्रौद्योगिकी, और 30 जून को अक्षय ऊर्जा जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी।