शिमला शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है रोज़ाना अस्पतालों में कुत्तों द्वारा लोगों को काटने के मामले सामने आ रहे है ताज़ा घटना नगर निगम शिमला की परिधि के अंतर्गत आने वाले भट्टाकुफर वॉर्ड की है जहां मंगलवार को एक कुत्ते द्वारा 2 बच्चों को काटने का मामला सामने आया है। बच्चों की माँ गीता ने बताया कि उनके दो बच्चों पर मंगलवार को कुत्ते ने हमला कर दिया घटना तब की है जब उनका बच्चा स्कूल से घर आ रहा था बच्चा कुत्ते से डर कर जब गिरा तो उसकी बाज़ू में गंभीर चोट आई जिसके कारण बाज़ू में प्लास्टर तक हो गया है कुत्ते ने बच्चे की टांगो और मुह पर भी हमला किया है गीता ने बताया कि इससे पहले भी यहां पर कुत्तों द्वारा बच्चों को काटने के मामले सामने आए है नगर निगम को भी इस बारे में सूचित किया गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही अमल में नही लाई गई है।