फोरम अगेंस्ट करप्शन के सदस्य टिकेंद्र पंवर ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान RTI रिपोर्ट का हवाला देते हुए यूनिवर्सिटी की सहायक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर की 250 सीटों पर हुई भर्ती प्रकिया पर धांधली का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इस भर्ती प्रक्रिया में यूजीसी नियम को दरकिनार करके यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपने चहेतों में सीटें बांट दी है।
भर्ती प्रक्रिया की जो नियम और शर्ते हैं उसके मुताबिक उम्मीदवार ने शोध कार्य किया होना चाहिए और यूजीसी द्वारा पत्रिकाओं में शोध पत्र या लेख प्रकाशित होने चाहिए जबकि नियुक्त हुए कुछ कैंडिडेट इस शर्त के लिए योग्य नहीं है। एचपीयू में भर्ती के लिए उम्मीदवार को यूजीसी से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानी नेट पास होनी चाहिए जिन लोगों के पास नेट योग्यता नहीं है उन्हें 2009 में इस विचार के साथ छूट दी गई थी कि उनके पास पीएचडी होनी चाहिए। इसके अलावा अनुभव प्रमाण पत्र का होना भी आवश्यक है जबकि भर्ती किए गए बहुत से उम्मीदवार ऐसे हैं जो इस शर्त को भी पूरा नहीं कर पाए।