शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घनाटी के हरि देवी स्थित प्रेसीडेंसी स्कूल में वार्षिक खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया
इस मौके पर एसपी शिमला मोनिका भुटुनगुरु बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही और कार्यक्रम का शुभारंभ किया वही स्कूल की प्रधानाचार्य ने शॉल और टोपी पहना कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया जबकि नौनिहालों ने विभिन्न खेल गतिविधियों में हिस्सा लेकर कुछ इस तरह से प्रदर्शन किया कि मुख्य अतिथि और शिक्षकों सहित अभिभावकों से खूब वाहवाही बटोरी
वही बच्चों ने योग की विभिन्न क्रियाओं का भी प्रदर्शन किया और सभी को अपने जीवन में योग को अपनाने का संदेश भी दिया अपने संबोधन में एसपी शिमला मोनिका भुटुनगुरु ने कहा कि सभी बच्चों को सपने जरूर देखने चाहिए और उन सपनों को विभिन्न चुनौतियां आने के बावजूद भी कड़ी मेहनत और लगन से पूरा करना चाहिए उन्होंने कहा बच्चे जिस भी गतिविधि में रूचि रखते हैं उनको उसमें ही आगे बढ़ने दिया जाना चाहिए।
वही प्रेसिडेंसी स्कूल की प्रधानाचार्या देविका शर्मा ने बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि पाठशाला में हर वर्ष इस तरह की खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया जाता है क्योंकि पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद गतिविधियां भी आवश्यक है