जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में नाबालिगा के साथ दुष्कर्म और उसका वीडियो वायरल करने का मामला आया सामने

    0
    9

    मंडी : मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर में नाबालिगा के साथ दुष्कर्म और उसका वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत एक नाबालिगा की माता की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी जमा दो कक्षा में सुंदरनगर के सरकारी स्कूल में पढ़ती है। 3 सितंबर को शिकायतकर्ता की देवरानी ने उसे बताया कि उसकी बेटी का वीडियो वायरल हो रहा है। इस पर शिकायतकर्ता ने अपनी बेटी को पूछा तो उसने कहा कि उपमंडल सुंदरनगर के बायला क्षेत्र के युवक द्वारा उसे प्यार के जाल में फंसाकर दुष्कर्म किया गया है। नाबालिगा अनुसार युवक द्वारा उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया गया है। इसके उपरांत कुछ दिनों बाद आरोपी का एक अन्य दोस्त भी पीड़िता को उसके साथ शारिरिक संबंध बनाने के लिए तंग करने लग गया। इसके साथ आरोपी के दोस्त द्वारा उसे उसका आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। इस पर नाबालिका की माता ने पुलिस थाना सुंदर नगर में एफआईआर दर्ज करवा दिया गया है। वही मामले को लेकर पुलिस थाना सुंदरनगर में आईपीसी की धारा 376, 354(ए),34 और पोक्सो एक्ट की धारा 8 में प्राथमिकी दर्ज कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here