कोटशेरा कॉलेज में छात्र संगठनों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद पुलिस छावनी में तबदील हुआ कॉलेज परिसर, बिना चेकिंग किसी को भी परिसर में नहीं मिल रहा प्रवेश

    0
    6

    शिमला : मंगलवार को शिमला के कोटशेरा कॉलेज में छात्र संगठनों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद कॉलेज परिसर पुलिस छावनी में तबदील नजर आ रहा है. जगह-जगह पर पुलिस के जवान विद्यार्थियों की चेकिंग कर रहे हैं. इसके अलावा बिना चेकिंग और आई कार्ड किसी भी विद्यार्थी को कॉलेज परिसर में एंट्री नहीं दी जा रही है. कॉलेज कैंटीन में मंगलवार को मारपीट करने वाले सभी छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने निलंबित कर दिया है
    कोटशेरा कॉलेज की प्रधानाचार्य अनुपमा गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को सुबह करीब 9:45 पर छात्र संगठन आपस में भिड़ गए. इसमें SFI छात्र संगठन से जुड़े कुछ छात्र हाथ में रॉड लेकर आए और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि सभी मारपीट में शामिल सभी छात्रों को निलंबित कर दिया गया है और DISCIPLINE COMMITTEE छात्रों पर कार्रवाई कर रही है. इसके अलावा भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसके लिए पुलिस का सहयोग भी लिया जा रहा है

    Share this News

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here