कुल्लू : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को देश भर में भाजपा जहां समर्पण अभियान के रूप में मना रही है तो वहीं इसके विपरीत कांग्रेस, पीएम मोदी के जन्मदिवस को बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही है। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में भी जिला युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केक भी काटा और भगवान से सद्बुद्धि देने की भी बात कही। जिला कुल्लू युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीर सिंह ठाकुर ने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या लाखों में हो गई है लेकिन सरकार पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह असफल रही है। वीर सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार में आने से पहले भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार मिलेगा लेकिन आज देश में स्थिति कुछ और ही दिखाई दे रही है।।पढ़े लिखे युवाओं को नौकरी की तलाश में दर-दर भटकना पड़ रहा है और बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में युवा कांग्रेस, केंद्र व प्रदेश सरकार से मांग करती है कि वे युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएं, ताकि देश भर में बढ़ रही बेरोजगारी की दर को कम किया जा सके और देश के युवाओं को आर्थिकी का साधन मिल सके। वही वीर सिंह ने प्रदेश भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब विधानसभा चुनावों को सामने आता देख कई विकास कार्य का उद्घाटन व शिलान्यास किए जा रहे हैं और कई योजनाओं का लाभ देने की भी बात कही जा रही है। लेकिन अब प्रदेश की जनता इस बात को समझ चुकी है और अब प्रदेश से भाजपा की सरकार जाने वाली है।